Filmcity पर बड़ी खबर : Fox Studios और Universal Studio समेत 4 कंपनियों ने टेंडर खरीदे, देश ही नहीं दुनिया की सबसे शानदार फिल्म सिटी बनाने की तैयारी
यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के किनारे और जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के नजदीक बसाई जा रही Filmcity को लेकर देश और दुनिया की कंपनियां दिलचस्पी ले रही हैं। Filmcity प्रोजेक्ट का टेंडर निकाला गया है। फॉक्स स्टूडियो (Fox Studios) समेत चार नामचीन कंपनियों ने टेंडर खरीदे हैं। यमुना फिल्म सिटी ना केवल देश बल्कि दुनिया की सबसे शानदार Filmcity बनने जा रही। इसके जरिए UP में Film industry और Tourism को पंख लगाने की तैयारी चल रही है।
Filmcity का टेंडर खरीदने का आखिरी दिन
Yamuna Authority क्षेत्र के सेक्टर-21 में Filmcity विकसित की जा रही है। जिसके लिए काफी तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। Filmcity को बनाने के लिए Authority द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस टेंडर प्रक्रिया में Fox Studios समेत कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है। टेंडर प्रक्रिया के बंद होते ही 4 जुलाई को Technical bid खोल दी जाएगी। Filmcity बनने से क्षेत्रवासियों को अधिक फायदा होगा। इससे यहां पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और लोगों के लिए आमदनी के साधन बढ़ जाएंगे।
चार से अधिक कंपनियों ने टेंडर खरीदे
Yamuna Authority क्षेत्र में Filmcity 1000 एकड़ जमीन पर बनाई जा रही है। इस Filmcity को 3 Phases में Develop किया जाएगा। जिसके निर्माण के लिए Authority द्वारा Global tender जारी किए गए थे। यह Global tender 30 जून को बंद हो जाएगा। इसके बाद टेंडर जमा नहीं किए जाएंगे। Fox Studios और Consortium के जरिए Universal Studio ने भी टेंडर खरीदे हैं। कुल मिलाकर अभी तक Fox Studios समेत 4 से ज्यादा कंपनियों ने टेंडर खरीदे हैं। अब 4 जुलाई को Technical bid खोली जाएगी। Yamuna Film City बनाने के लिए Hollywood के नामचीन Fox Studios और Universal Studio के सामने आने से यह परियोजना International level पर पहुंच गई है।
Filmcity के किस चरण में क्या बनेगा
1st Phase : Filmcity को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। 1st Phase में Film production से जुड़ी गतिविधियों को विकसित किया जाएगा। इसके तहत Film studio, Open area, Amusement park और Villa आदि विकसित किए जाएंगे। करीब 120 एकड़ में Amusement park, 20-20 एकड़ में Film studio बनेंगे। पहले चरण के 80 प्रतिशत हिस्से में केवल फिल्म से जुड़े निर्माण कार्य किए जाएंगे। ताकि पहला चरण पूरा होते ही फिल्म की Suiting शुरू हो सके
2nd Phase : Filmcity के 2nd Phase में hospitality, Resorts और Business activities को विकसित किया जाएगा। ताकि शूटिंग में आने वाले लोगों को सहूलियत मिलें। Filmcity में नामचीन 5 Star होटलों और Hospitals को भी जगह मिलेगी। साथ ही Film industry से जुड़े व्यवसायों को बढ़ावा मिले।
3rd Phase : तीसरे और अंतिम चरण में Retail development होगा। इस चरण में बचे हुए सारे काम किए जाएंगे।
केवल Story आएगी और Film बनकर जाएगी
कोई कहानीकार, निर्देशक या निर्माता केवल कहानी लेकर आए और फिल्म लेकर वापस जाए। Shooting, Recording, Dubbing, Production, Editing, VFX, Graphic और Color correction से लेकर Marketing और Distribution तक Yamuna Film City से होना चाहिए। यह फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश के Tourism, Culture और इतिहास को नया रूप देगी। इससे ना केवल निवेश और नौकरियां मिलेंगी बल्कि उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को भी World screen पर रखने के अवसर मिलेंगे।